उज्जैन

Ujjain News : कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह का संकुल भवन में औचक निरिक्षण

Ujjain News : लापरवाही पर पटवारी को निलंबित करने के दिए निर्देश

इन दिनों उज्जैन कलेक्टर श्री नीरज कुमार से सख्त लहज़े में नज़र आ रहे है। काम में ढील पोल बरतने वालो को लगातार फटकार लगाई जा रही है। इसी कड़ी में बुधवार को श्री नीरज कुमार सिंह कोठी रोड स्थित प्रशासनिक संकुल भवन के तहसील कार्यालय औचक निरिक्षण करने पहुंचे। उन्होंने यहां तहसीलदार न्यायालय में नामांतरण, बटवारा सीमांकन सहित अन्य राजस्व प्रकरणों के निराकरण की स्थिति का अवलोकन किया और अलमारी में रखें राजस्व प्रकरणों को निकालकर उनके निराकरण की स्थिति को बारीकी से देखा। साथ ही उन्होंने राजस्व प्रकरणों का समयसीमा में निराकरण न करने और राजस्व अभिलेखों का व्यवस्थित संधारण नहीं पाए जाने पर नाराजगी जाहिर की और तहसीलदार ग्रामीण को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

साथ ही पटवारी रिपोर्ट देने में लापरवाही बरतने पर दाऊदखेड़ी श्री सुमरत रावत को निलंबित करने के भी निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने निर्देशित किया कि सीमांकन के सभी प्रकरणों की डेट निश्चित कर निराकरण कराएं और उसकी रिपोर्ट दी जाएं। 3 माह से अधिक लंबित प्रकरणों का भी प्राथमिकता से निराकरण सुनिश्चित करें। प्रकरणों की स्थिति निर्धारित प्रारूप में मेंटेन की जाएं। उन्होंने तहसील कार्यालय की व्यवस्थाओं को भी सुदृढ़ बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की कार्यालय आने वाले आमजनों की समस्याओं का भी पूरी संवेदनशीलता से निराकरण किया जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button