Ujjain News : उज्जैन के प्राचीन मंदिर पर नहीं दे रहा कोई ध्यान, पुरातत्वों का हो रहा बुरा हाल
धार्मिक नगरी उज्जैन में यूं तो मंदिरों का गढ़ है । यहाँ हजारों मंदिर है, लेकिन इनमें से कुछ मंदिर ऐसे हैं जो हजारों वर्ष पुराने माने जाते हैं जिनकी हालत जर्जर हो चुकी है । इन्हीं मंदिरों में से एक है अंकपात मार्ग स्थित श्री रामजनार्दन मंदिर परिसर स्थित श्री गोवर्धनधारी भगवान श्रीकृष्ण का मंदिर, जो हजारों वर्ष पुराना है, जो पुरातत्व कि लापरवाही के कारण धीरे-धीरे झुकता जा रहा है जो कभी भी धराशायी हो सकता है। जानकारों के अनुसार समीप स्थित विष्णु सागर के पानी से मिट्टी में कटाव हो रहा है, इससे मंदिर की नींव बैठ रही है और मंदिर झुकता जा रहा है। अगर यही स्थिति रही तो प्राचीन मंदिर आने वाले समय में कभी भी धराशाही हो सकता है। मध्य प्रदेश पुरातत्व विभाग द्वारा राम जनार्दन मंदिर को राज्य संरक्षित स्मारक घोषित किया गया है। इस परिसर में स्थित प्राचीन मंदिर तथा मूर्तियों के रखरखाव व संरक्षण की जिम्मेदारी पुरातत्व विभाग की है। लेकिन जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। जिम्मेदारों ने बाहर बोर्ड लगाकर अपनी जिम्मेदारी से किनारा कर लिया है।