Mahakaleshwar Mandir : श्री महाकालेश्वर मंदिर में बरसों से निभाई जा रही है अनूठी परंपरा
Mahakaleshwar Mandir : शिवलिंग के ऊपर प्रवाहित किया जाएगा 11 नदियों का जल
विश्व विख्यात श्री महाकालेश्वर मंदिर में बरसो से अनूठी परंपरा निभाई जाती है। श्री महाकालेश्वर में वैशाख एवं ज्येष्ठ मास की तपती गर्मी में बाबा को ठंडक प्रदान करने के लिए हर साल 11 कलश बांधे जाते हैं। इस बार वैशाख कृष्ण प्रतिपदा 24 अप्रैल को है। लिहाजा इसी दिन से गर्भगृह में शिवलिंग के ऊपर सतत जलधारा के लिए 11 मटकियां बांधी जाएगी। इन मटकियों से सुबह भस्म आरती से संध्या पूजन के पूर्व तक भगवान महाकाल पर सतत जलधारा प्रवाहित की होगी। यह क्रम करीब दो महीने तक चलता रहेगा।
बता दें कि इन सभी 11 कलश में पवित्र नदियों का जल भरा जाएगा। जिसमें गंगा, यमुना, नर्मदा, सरयू, सोन, कावेरी, गोदावरी, महानदी, सरस्वती, शिप्रा और ब्रह्मपुत्र नदी शामिल हैं। खास बात है कि कलश के ऊपर इन नदियों का नाम भी लिखा जाता है, इसलिए इन मटकियों को गलंतिका कहा जाता है। जिनसे भगवान के शीश पर शीतल जल की धारा प्रवाहित की जाती है।