उज्जैन
Ujjain News : बसंत गढ़वाल ने किया अभ्यर्थियों के व्यय लेखा का निरीक्षण
लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत संसदीय क्षेत्र 22 उज्जैन से निर्वाचन लड़ने वाले समस्त 09 अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय लेखा का द्वितीय निरीक्षण भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उज्जैन-आलोट संसदीय क्षेत्र के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्री बंसत गढ़वाल (आई.आर.एस.) की उपस्थिति में संभागीय कोष एवं लेखा मे किया गया।निरीक्षण के दौरान संसदीय क्षेत्र की समस्त 08 विधानसभा खण्ड क्षेत्रों में नियुक्त सहायक व्यय प्रेक्षक,लेखादल तथा मुख्यालय AEO , लेखा दल एवं जिला स्तरीय व्यय निगरानी प्रकोष्ठ में नियुक्त कार्मिक उपस्थित रहे ।