Online Fraud : नानाखेड़ा पुलिस की बड़ी कार्यवाही, अंतर्राजीय गिरोह का पर्दाफाश
Online Fraud : गिरोह से कुल 13 एक्टीवेट एवं 43 अनएक्टीवेट सीम बरामद
उज्जैन पुलिस सायबर फ्राड करने वालो के खिलाफ सख्त नजर आ रही है। इसी तरह के फ्रॉड करने वाले लोगो की धरपकड़ के लिए पुलिस अधीक्षक ने निर्देशित किया गया था। इसी कड़ी में नगर पुलिस अधीक्षक नानाखेड़ा श्वेता गुप्ता के नेतृत्व में थाना प्रभारी नानाखेड़ा नरेन्द्र कुमार यादव की टीम गठीत की गई जिसमें एक बड़ी सफलता नानाखेड़ा पुलिस को हासिल हुई है। नानाखेड़ा पुलिस ने उज्जैन के अक्षय तिरवार व देवास के सादीक खान को फर्जी सीम एक्टीवेट कर अवैध लाभ कमाने के लिये पश्चिम बंगाल के 03 आरोपी शेख महिबुल , बाबन खान व साजन खान को कुल 13 एक्टीवेट एवं 43 अनएक्टीवेट एयरटेल की सीम बेचते गिरफ्तार किया गया। Nanakheda Police Station
दरअसल 21.05.24 को मुखबिर द्वारा सुचना मिली की न्यु इंदिरा नगर नागझिरी उज्जैन का रहने वाला अक्षय तिरवार एवं कन्नोद जिला देवास का रहने वाला सादिक खान जो कि धोखाधड़ी एवं छलपूर्वक अन्य व्यक्तियों के नाम से सीमें एक्टिवेट कर ऑनलाईन धोखाधड़ी व सायबर फ्राड करने वाले पश्चिम बंगाल के तीन व्यक्तियो को बेचकर अवैध लाभ कमाने के लिए तारामण्डल गेट के पास खड़े है। सुचना पर नानाखेड़ा पुलिस तारामण्डल उज्जैन के गैट के पास पहुंची जहां पर मुखबिर के बताए हुलिये के 05 लड़के आपस में बात करते दिखाई दिये जो पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हे पुलिस द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया आरोपियो से उनके नाम पते पूछे गए जिसमे आरोपी ने अपना नाम 1 अक्षय तिरवार नि . उज्जैन 2- सादीक खान नि . देवास 3- शेख महिबुल नि . पश्चि बंगाल 4- बाबन खान नि . पश्चिम बंगाल 5- साजन खान नि . पश्चिम बंगाल होना बताया। आरोपियो से पुछताछ कर फर्जी सीम खरीदने बेचने संबंधी बात कबुली गई एवं पश्चिम बंगाल के तीनों आरोपियो द्वारा पूर्व में भी उज्जैन आकर लगभग 70 सीम उज्जैन निवासी अक्षय तिरवार से खरीदने की बात भी कबुली है। अक्षय तिरवार उक्त सीमें मोन्टी निवासी नागदा से लाना बताया है। उक्त आरोपियो के विरुद्ध थाना नानाखेडा पर अपराध क्रं 228/2024 दिनांक 21.05.24 धारा 419.420 भादवि एवं 66 ( सी ) .66 ( डी ) आई टी एक्ट का पंजीबद्ध अनुसंधान में लिया गया । Nanakheda Police Station