Ujjain News : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने किए बाबा महाकाल के दर्शन
लोकसभा चुनाव के करीब आते ही राजनैतिक सरगर्मी तेज हो गई है। कई राजनेता अपनी जीत की कामना के लिए बाबा महाकाल के दर पर आशीर्वाद लेने पहुंच रहे है। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा गुरुवार दोपहर को उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने गर्भग्रह की चौखट पर पहुंचकर मत्था टेका। इसके बाद वे नंदीहाल में बैठे जहां उन्होंने शिव आराधना की। इस दौरान भाजपा के नेता व कार्यकर्ता साथ मौजूद रहें। दर्शन के बाद विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि सैम पित्रोदा ने जो बयान दिया है वह भारत की संप्रभुता पर गहरी चोट कर रहा है। इसलिए उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही होना चाहिए। कांग्रेस पार्टी के नेता लगातार झूठ बोल रहे हैं जो उनके चरित्र को उजागर कर रहा है। इस चुनाव में देश की जनता सैम पित्रोदा, कांग्रेस और राहुल गांधी को गहराई से जवाब देगी। वही बाबा महाकाल के दर्शन करने को लेकर वीडी शर्मा ने कहा कि वे बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने आए हैं । चुनावी समय चल रहा है बाबा महाकाल के आशीर्वाद से उन्हें जनता का आशीर्वाद मिल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बाबा महाकाल का आशीर्वाद मिल रहा है इसलिए वह तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने को है।