Election 2024 : लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत कलेक्टर ने दिए निर्देश
Election 2024 : पीठासीन अधिकारीयों के प्रशिक्षण में मौजूद हो सेक्टर ऑफिसर्स
जिले में लोकसभा चुनाव की तैयारियां जोरो पर है। उज्जैन कलेक्टर श्री नीरज सिंह ने सभी तैयारियों की समीक्षा की और पीठासीन अधिकारीयों के प्रशिक्षण के निर्देश दिए है। पीठासीन अधिकारियों का प्रशिक्षण 4 अप्रैल से 6 अप्रैल तक किया जाना है। श्री सिंह ने पीठासीन अधिकारीयों के प्रशिक्षण में सेक्टर ऑफिसर्स के शामिल होने के भी निर्देश दिए है, साथ ही उन्होंने कहा कि सेक्टर ऑफिसर्स को भी पीठासीन अधिकारियों के दायित्वों के संबंध में अच्छे से प्रशिक्षण दिया जाए, निर्वाचन के सुचारू संचालन के लिए आवश्यक है कि सेक्टर ऑफिसर्स का पीठासीन अधिकारियों के दायित्वों से भलीभांति अवगत होना चाहिए। प्रशिक्षण में विशेष रूप से ईवीएम का हैंड्स ऑन प्रशिक्षण अच्छे दिया जाएं। जिसकी ट्रेनिंग में परीक्षा भी ली जाएं। पीठासीन अधिकारियों की परीक्षा के लिए डिप्टी कलेक्टर्स की ड्यूटी लगाई जाए।