Shree Mahakaleshwar : महाकाल मंदिर के पास से हटाया अतिक्रमण
महाकाल मंदिर प्रशासक के आदेश पर महाकाल मंदिर के पास से अतिक्रमण हटाया गया। मंदिर के चार नंबर गेट से हरसिद्धि चौराहे तक फुल प्रसाद की टेबल वालो से रोड पर अतिक्रमण से यातायात बाधित होता है। यात्रियों को हो रही आवागमन में परेशानी जिसके चलते आज महाकाल मंदिर प्रशासक के आदेश अनुसार मंदिर सिक्योरिटी गार्ड टीम द्वारा बड़े गणेश के आसपास लगी फुल प्रसाद टेबल को हटाया गया एवं रोड फुटपट पर अतिक्रमण करने वालो की दुकान हटाई गई। Mahakal Thana
क्रिस्टल कंपनी एसो वी के चौहान द्वारा बताया गया कि फुल प्रसाद दुकान वालों ने सिक्योरिटी गार्ड से बदतमीजी भी की प्रसाद वालों द्वारा श्रद्धालुओं को अधिक दामों में प्रसाद बेचा जाता है और यात्रियों का सामान भी रखवा लिया जाता है। समय अधिक होने पर दुकान वहां से हटा दी जाती है। जिसके कारण श्रद्धालु अपने सामान के लिए इधर-उधर भटकते नजर आते हैं एवं उनके साथ कई प्रकार की अनहोनी भी इन लोगों द्वारा की जाती है। श्रद्धालुओं के साथ अप शब्दों का प्रयोग भी किया जाता है। कई बार यात्रियों ने इसकी शिकायत की है। जिसके चलते अतिक्रमण मुक्त की कार्रवाई की जा रही है। Mahakal Thana