Ujjain News : हर वर्ष उज्जैन में होने वाली पंचकोशी यात्रा को लेकर आईजी ने की बैठक
Ujjain News : उज्जैन में हर वर्ष धार्मिक यात्रा पंचकोशी की निकलती है। जिसमें बड़ी संख्या में दूर दूर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। यह यात्रा 5 दिन तक चलती है जिसमें 118 किलोमीटर की परिक्रमा की जाती है। इस वर्ष अधिक मास होने के कारण यह यात्रा वैशाख मास की कृष्ण पक्ष की दसमीं पर यानी 3 मई से आरंभ होकर वैशाख मास की अमावस्या पर 7 मई को समाप्त होगी। यात्रा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा संपूर्ण तैयारी कर ली गई। जिसकी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए उज्जैन पुलिस आईजी संतोष कुमार सिंह ने अधिकारी और कर्मचारियों की बैठक लेकर महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की।
जिसमें इस बात का भी ध्यान दिया गया की यात्रा की निर्धारित तिथि के दो दिन पूर्व ही श्रद्धालु आरंभ कर देते हैं जिसको लेकर भी जिला प्रशासन व पुलिस विभाग द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए। यात्रियों के रुकने की व्यवस्था, पानी की व्यवस्था, मेडिकल कैंप, पूरे मार्ग में सुरक्षा व्यवस्था आदि में किसी भी प्रकार की कोई कमी पेशी न हो और कोई भी यात्री परेशान ना हो इसका विशेष ध्यान रखा गया है। यह यात्रा 3 मई को शिप्रा में नाहन के बाद में नागचंद्रेश्वर मंदिर के दर्शन करके आरंभ होगी और 7 मई को अमावस्या नाहन के बाद में संपूर्ण होगी। जिसको लेकर उज्जैन पुलिस आईजी ने सभी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं।