क्राईम न्यूज

Ujjain News : खाचरौद में ज्वेलर्स की दुकान पर हुई 20 लाख के आभूषणों की चोरी

Ujjain News : पुलिस द्वारा किया 10 घंटे के अंदर पर्दाफाश

बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात को खाचरौद में मन्नालाल माणकलाल ज्वेलर्स की दुकान का अज्ञात बदमाशों ने शटर उचकाकर 20 लाख रुपये कीमत के सोने व चाँदी के आभूषणों पर हाथ साफ़ किया था। उक्त चोरी की घटना का पुलिस टीम द्वारा 10 घंटे में खुलासा कर दिया गया। साथ ही चोरी गया शत प्रतिशत माल भी बरामद किया गया और घटना में संलिप्त 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर 2 बालकों को कस्टडी में लिया गया है।
उज्जैन के खाचरौद में 20 लाख की चोरी सूचना प्राप्त हुई थी जिसपर तत्काल अति. पुलिस अधीक्षक श्री नितेश भार्गव के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस टीम का गठन किया गया। ।
दरअसल कस्बा खाचरौद स्थित मन्नालाल माणकलाल ज्वेलर्स की दुकान का टूटा ताला देखकर संबंधित ज्वेलर्स को सूचना की जिस पर ज्वेलर्स महेन्द्र पिता माणकलाल नागदा जाति जैन उम्र 62 साल निवासी 24, अन्नपूर्णा मार्ग खाचरोद मौके पर उपस्थित हुए, दुकान के अंदर ज्वेलर्स द्वारा देखने पर ग्राहकों के गिरवी रखे चाँदी के आभूषण, चाँदी के नये आभूषण, सोने की अंगूठी, टाप्स, मंगलसूत्र, मुरकी आदि दुकान की तिजोरी में नहीं मिले कोई अज्ञात बदमाश दुकान का शटर उचकाकर तथा तिजोरी तोडकर चाँदी के आभूषण कुल वजन 21 किलो 990 ग्राम कीमत 17,30,000 रुपये तथा सोना वजन करीब 28 ग्राम कीमत 1,95,000 रुपये कुल लगभग 20 लाख का सामन चोरी होना बताया जो थाना खाचरौद पर फरियादी की रिपोर्ट पर अप. क्रं. 196/2024 धारा 457, 380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button