Ujjain News : उज्जैन पुलिस की बड़ी कार्यवाही
Ujjain News : गौ-वंश वध, परिवहन व जहरीली शराब का परिवहन करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, छः आरोपियों गिरफ्तार
उज्जैन पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। जिसमे गोवंश वध, उसके परिवहन साथ ही जहरीली शराब का परिवहन करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। बता दें दो दिन पूर्व ग्राम झालरा के पास आगर हाइवे पर गौवंश के अवशेष मिले थे, जिसके बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया था। मामले में पुलिस अधीक्षक उज्जैन प्रदीप शर्मा ने बताया कि पुलिस ने घटना स्थल मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की जिसमें पशु चिकित्सकों की टीम को भी बुलवाया गया एवं संदेहास्पद अवशेषों का परीक्षण कराया गया, जिसमें गौवंश की पुष्टि हुई। उक्त घटना पर से थाना माकड़डोन में अपराध क्र. 142/2024 धारा 429 भादवि. एवं 4, 6, 9 गौवंश वध प्रतिषेध अधि. का पंजीबद्ध कर टीम ने विभिन्न स्थानों पर दबिश की कार्यवाही करते हुए माकड़ोन, घट्टिया एवं राघवी थाना क्षेत्र में दो-दो आरोपियों को कच्ची एवं जहरीली शराब परिवहन करते हुए रंगेहाथों पकड़ा। उक्त आरोपियों ने पूछताछ में गौ-हत्या और तस्करी में लिप्त होना भी स्वीकार किया आरोपियों के अन्य जिले और अन्य गौ-तस्कर गिरोह से सम्पर्क तलाश किए जा रहे हैं एवं इनके आर्थिक स्त्रोतों को भी खंगाला जा रहा है।