Brown Sugar : क्राईम ब्रांच, सायबर टीम व थाना चिमनगंज पुलिस की बड़ी कार्यवाही
Brown Sugar : मादक पदार्थ व ब्राउन शुगर का विक्रय करने वाले दो अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश
मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों के खिलाफ उज्जैन पुलिस सख्त है। क्राईम ब्रांच व सायबर टीम ने चिमनगंज पुलिस के साथ मिल कर बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। जिसमें 307 ग्राम एम.डी ड्रग एवं 136 ग्राम ब्राउन शुगर (स्मैक) बरामद की है। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 40 लाख है। आरोपियों के कब्जे से एक चार पहिया वाहन व चार मोबाईल फोन भी जप्त किए गए है।
दरअसल पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने हेतु क्राईम ब्रांच, सायबर टीम व समस्त थानो को निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में अति, पुलिस अधीक्षक शहर (पश्चिम) गुरु प्रसाद पाराशर, अति. पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री जयंत सिंह राठौर के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री योगेश तोमर, नगर पुलिस अधीक्षक जीवाजीगंज श्री सुमित अग्रवाल व सायबर सैल प्रभारी प्रतीक यादव के नेतृत्व में जिले की तकनीकी शाखा व क्राईम टीम एवं थाना चिमनगंज पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर मादक पदार्थ के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही हेतु लगाया गया। उक्त टीमो के द्वारा एम.डी.एम.ए ड्रग एव ब्राउन शुगर (स्मैक) की तस्करी करते दो गिरोहो के कुल 4 व्यक्तियो को गिरफ्तार कर आरोपियों से 307 ग्राम एम.डी ड्रग, दो मोबाईल फोन एक कार एक इलेक्ट्रोनिक तोल कांटा तथा दूसरे गिरोह से 36 ग्राम ब्राउन शुगर (स्मैक) व तीन मोबाईल फोन जप्त किए गए। आरोपी को माननीय न्यायलय में पेश कर पुलिस रिमांड लिया जाएगा।