Ujjain News : इंदौर से लापता हुई नाबालिग ने उज्जैन में किया सुसाइड
इंदौर से लापता हुई किशोरी उज्जैन में होटल से लगाई छलांग। बताया जा रहा कि किशोरी पांच युवक के साथ रात में उज्जैन पहुंची थी। युवती ने रविवार सुबह होटल की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। गंभीर रूप से घायल होने के बाद उसे परिजन उपचार के लिए इंदौर लेकर गए है। किशोरी के साथ आए युवको से पुलिस पूछताछ कर मामला समझने का प्रयास कर रही है। खाराकुआ थाना प्रभारी मधुबाला राठौर ने बताया कि आज सुबह कार्तिक चौक स्थित मणिभद्र होटल से 17 वर्षीय किशोरी के तीसरी मंजिल से छलांग लगाने की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची थी। वह होटल की छत से कूदते समय समीप मकान की छत पर आ गिरी थी। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। सुचना मिलने पर परिजन भी उज्जैन पहुंचे। जहां से उसे गंभीर हालत में इंदौर ले जाया गया है। उसकी इंदौर एमआईजी थाने में शनिवार को लापता होने की शिकायत दर्ज कराई गई थी। फ़िलहाल परिजन और किशोरी के बयां दर्ज करने के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा।