Voting Day : नए मतदाताआ व बुजुर्गों ने उत्साह के साथ किया मतदान
लोक तंत्र के पर्व में हर वर्ग के लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। जिसमे युवा, महिलाएं, वृद्धजन व दिव्यांगजन भी किसी से पीछे नहीं रहे। दिव्यांगजनों ने मतदान केंद्रों पर उपलब्ध व्हील चेयर की सुविधा का लाभ लेते हुए उत्साह से अपने मताधिकार का उपयोग किया। सभी मतदान केंद्रों पर वृद्ध एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिएव्हील चेयर्स की व्यवस्था की गई थी। इसके साथ ही अनेक मतदान केन्द्रों को फूल, रंगोली, पेंटिंग और तोरण से सजाया गया। मतदाताओं के स्वागत के
लिए स्वागत द्वार बनाए गए। अनेक स्थान पर गर्मी को देखते हुए टेंट के साथ ही कारपेट भी बिछाया गया। मतदाताओं के बैठने के लिए कुर्सियों की भी व्यवस्था की गई तथा पीने के लिए ठन्डे पानी की व्यवस्था भी की गई। इसके अलावा कई मतदान केन्द्रों में मतदान केन्द्र में आने वाले मतदाताओं का स्वागत ढोज बाजे के साथ किया गया। मतदान केंद्रों पर तिलक लगाकर, तो कहीं फूल माला पहनाकर मतदाताओं का स्वागत किया गया।