Ujjain News : मतदाताओं को जागरूक करने के लिए निकाली गई रैली, किया चौपाल का आयोजन
13 मई को होने लोकसभा निर्वाचन के लिए मतदाताों की जागरूकता हेतु स्वीप अभियान चलाया जा रहा है। इसी के अंतर्गत मतदाताओं को जागरूक करने व भारत की लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत करने के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम निरंतर जारी है। जिले में स्वीप के नोडल अधिकारी श्री मृणाल मीना ने बताया कि रविवार को ग्राम सेमलियानसेर उज्जैन में स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा मतदाता जागरुकता के लिए ग्राम में रैली निकाली गई और उसके बाद ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें प्रत्येक सदस्य द्वारा अपने मोहल्ले, ग्राम में व परिचितों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करवाने की शपथ ली गई। मतदाताओं दवारा ग्राम रैली में अधिक संख्या में उत्साहित होकर भाग लिया गया और महिला मतदाताओं का मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जागरूक करने का प्रयास किया गया। ताकि लोकतंत्र के पर्व के लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले।