उज्जैन
Accident News : उज्जैन से यात्री लेकर तराना जा रही बस बाइक सवार को बचाने चक्कर में पलटी खाई
उज्जैन तराना रोड पर भीषण हादसा हो गया जिसमे कई लोग घायल हुए है। मंगलवार को बाबा ट्रेवल्स की बस यात्रियों को लेकर उज्जैन से तराना की ओर जा रही थी, तभी बीच में एक बाइक सवार को बचाने में पलटी खा गई और बाइक से टकरा गई। जिसमें सवार करीब 25 यात्रियों में से 9 यात्री घायल हो गए जिन्हें उज्जैन जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया घायल ने बताया कि बस धीरे-धीरे चल रही थी पर सामने से तेज गति से आ रहे हैं बाइक चालक को बचाने में बस अनियंत्रित होकर पलटी खा गई। चिमनगंज थाना पुलिस ने बताया कि बाइक पर सवार कमल पिता मांगीलाल वर्मा निवासी नहरिया की मौके पर ही मौत हो गई। मर्ग कायम कर जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया गया है।