Ujjain News : पानी की बाल्टी को लेकर दो युवको में विवाद, एक को जिंदा जलाया
उज्जैन में विवादों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। हाल ही में नानाखेड़ा थाने क्षेत्र में बस धोने के दौरान दो युवकों के बीच भयंकर विवाद हो गया। बताया जा रहा है दोनों पानी की बाल्टी को लेकर आपस में भीड़ गए। विवाद में एक युवक ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर धमकाने की कोशिश की जिस पर दूसरे युवक ने माचिस बता कर आग लगा दी। देखते ही देखते युवक आग में झुलस गया और करीब 40 प्रतिशत तक जल गया। झुलसे युवक को गंभीर हालत में इंदौर रेफर किया गया है। दरअसल वेदनगर निवासी छोटू सैनी और सूरज भानेज दोनों नानाखेड़ा बस स्टेण्ड पर बस की क्लीनिंग कर रहे थे। इस बीच दोनों के बीच पानी की बाल्टी को लेकर विवाद हो गया। सूरज ने छोटू हो गाली दे दी जिसपर छोटू घुस्सा हो गया और खुद पर पेट्रोल डालकर आत्महत्या करने की धमकी दी। सूरज ने माचिस जलाकर छोटू पर फेंक दी। जिससे छोटू गंभीर रूप से झुलस गया। घटना में छोटू 40 प्रतिशत से अधिक जल गया है डॉक्टर ने उसे इंदौर रेफर कर दिया है। नानाखेड़ा थाना पुलिस ने सूरज पर जानलेवा हमले का प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि आरोपी सूरज ने 22 फरवरी 2020 को भी बस स्टैंड पर ही एक युवक को जलाया था जिससे उसकी मौत हो गई थी।