Ujjain News : तीन दिवसीय पंचकोशी यात्रा का समापन
उज्जैन की धार्मिक पंचकोशी यात्रा का अमावस्या पर नहान के साथ समापन हो गया। यह यात्रा 3 मई को शुरू हुई थी। जो की 118 किलोमीटर पैदल मार्ग तय कर संपन्न हुई। यात्रा में आस्था का जनसैलाब देखने को मिला। दत्त अखाड़ा से लेकर रामघाट तक ग्रामीण क्षेत्र के हजारों श्रद्धालुओं ने मोक्षदायिनी शिप्रा नदी में स्नान के बाद देव दर्शन किए। मंदिरों में दर्शन और अष्टतीर्थ यात्रा कर श्रद्धालु ने भगवान नागचंद्रेश्वर को बल लौटाया और अपने घर की ओर रवाना हुए। हालांकि निर्धारित तिथि से पहले यात्रा प्रारंभ करने वाले श्रद्धालु सोमवार शाम को ही शिप्रा नदी के तट पर पहुंच गए थे। इसके लिए शिप्रा नदी में स्नान के लिए एक दिन पूर्व से ही ग्रामीण अंचलों से लोगों की भीड़ उमडऩे लगी थी। यात्रा पर पहले निकलने वाले अधिकांश श्रद्धालुओं ने सोमवार को रात्रि में शिप्रा के घाटों पर ही भजन-कीर्तन करते हुए रात गुजारी। मंगलवार को सुबह शिप्रा नदी में स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने घाट के पास बैठे दरिद्र नारायणों को दान-पुण्य किया। वहीं पटनी बाजार स्थित श्री नागचंद्रेश्वर महादेव मंदिर में मिट्टी का घोड़ा चढ़ाकर भगवान का बल वापस किया।
बता दें उज्जैन ज़िला प्रशासन द्वारा भी यात्रा के लिए चाक चोबंद व्यवस्था की गई थी। पूरे यात्रा मार्ग पर छाँव, पेयजल, भोजन आदि का इंतज़ाम किया गया था। इसके अलावा कई संस्थाओं ने भी इस यात्रा में सेवा दे कर धर्म लाभ कमाया। कई जवानों की यात्रा पड़ाव पर ड्यूटी लगाई गई थी।