Ujjain News : उज्जैन पुलिस ने भाई बहन की खुदकुशी के मामले में किया खुलासा
Ujjain News : एक ही कमरे में मिला था भाई बहन का शव, माता पिता के खिलाफ दर्ज किया केस
उज्जैन में पिछले दिनों एक सनसनीखेज मामला सामने आया था। जिसमे एक ही कमरे में भाई बहन का शव मिला था। पुलिस उसी दिन से मामले की तफ्तीश में जुटी हुई थी और आज इस केस का खुलासा कर ही दिया। खुलासे में उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि यह दोनों ने आत्महत्या की है, पहले मां भी उनके साथ खुदकुशी करना चाहती थी, लेकिन बेटे ने मना कर दिया। कहा- पिता को हमारा खून दिखाना। इसके बाद दोनों ने मां के सामने ही जहर खाया और हाथ की नस काटी महिला ने खून थैली में भरकर फ्रिज में रख दिया। इसके बाद पढ़ाने के लिए स्कूल चली गई मंगलवार को पुलिस ने माता-पिता के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार भी कर लिया है। पूछताछ में फातिमा ने पुलिस को बताया कि पति सादिक साल 2003 से कुवैत में नौकरी करते हैं। घर पर कई साल में आते हैं। परिवार को कम समय देते हैं। बेटे ताहिर को बचपन से आंखों की बीमारी थी। उसे कम दिखाई देता था। उसका भी सही ढंग से इलाज नहीं कराया। इस कारण से वह मानसिक रूप से तनाव में रहता था। बेटी जाहिरा भी पारिवारिक समस्या को लेकर परेशान रहती थी। दरअसल 29 मार्च की शाम सैफी मोहल्ले के एक मकान में भाई-बहन का शव मिला था। मृतकों के नाम ताहिर और जेहरा हैं। घटनास्थल से सुसाइड नोट भी मिला था पुलिस के मुताबिक दोनों के हाथ की नस कटने के निशान मिले थे, लेकिन खून निकलने का निशान नहीं था। पुलिस ने बारी-बारी से फातिमा और सादिक से पूछताछ की। परेशान फातिमा ने पूरा सच उगल दिया।