Ujjain News : उज्जैन की पहली महिला ड्रोन पायलट
Ujjain News : ड्रोन से करती है खेती, बचता है समय, पैसा और पानी
उज्जैन की एक ऐसी महिला जो करती है ड्रोन से खेती जी हाँ विकासखंड के दताना की रहने वाली राधा सिसोदिया किसान परिवार की बेटी है हैं। वह उज्जैन की पहली महिला ड्रोन पायलट हैं। उन्होंने पॉलिटेक्निकल कॉलेज से रिफाइनिंग और पेट्रोकेमिकल में डिप्लोमा किया है। इसके बाद उन्होंने जैविक खाद बनाने की ट्रेनिंग ली। फसल को केमिकल से होने वाले दुष्प्रभाव देखने के बाद उन्होंने अपने खेतों की फसलों के लिए जैविक खाद और दवाइयां बनाना शुरू की आज वह रोजाना 20 लीटर दवाई और दो महीने में 3 क्विंटल से ज्यादा वर्मीकम्पोस्ट तैयार करती हैं उन्हें ऐसा करते देख आसपास के किसान भी जैविक खाद और दवाइयों के लिए उनसे संपर्क कर रहे हैं।
राधा सिसोदिया ने बताया की उन्हें सरकार की तरफ से ड्रोन भी दिया है। ड्रोन की मदद से उर्वरक छिड़काव करने से किसानों का समय, लागत और सिंचाई के लिए उपयोग में पानी की बचत होगी। उज्जैन विकासखंड की पहली महिला ड्रोन पायलट हैं। इसके चलते 30 से 40 महिलाओं को रोजगार मिल रहा है वह आजीविका मिशन से जुडी उस मिशन को विकास खण्ड प्रबंधन प्रविण कुमार सिंह व ग्राम नोडल रेखा बावरीमा के सहयोग से स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षण केन्द्र से ट्रेनिग लीं। राधा सर्टिफाइड डेयरी और वर्मीकंपोस्ट ट्रेनर भी हैं, जिनके अंडर में कई महिलाएं प्रशिक्षण लेकर अपना काम कर रही हैं।