Election 2024 : उज्जैन में हुआ मतदान का आगाज, घर जाकर कराई गई होम वोटिंग
लोकसभा निर्वाचन 2024 का आगाज हो चूका है। मतदान की दिनांक से पहले होम वोटिंग की शुरुआत हो चुकी है। सोमवार को उज्जैन शहर में होम वोटिंग का पहला दिन था। जिसके लिए बुजुर्ग मतदाताओं जो की पोलिंग बूथ पर आकर मतदान नहीं कर सकते है उनके घर जाकर उनसे मतदान करवाया गया। इसके लिए भारत निर्वाचन द्वारा 85 वर्ष अधिक आयु के बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को चिन्हित किया गया। जिन्हें होम वोटिंग की सुविधा का लाभ दिया जा रहा है। पहले दिन 1354 बुर्जुग एवं दिव्यांग मतदाताओं ने उत्साह के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
उज्जैन उत्तर विधानसभा के अन्तर्गत 87 वर्षीय इंदु गुप्ता के चेहरे पर उस समय खुशी देखते ही बन रही थी जब पीठासीन अधिकारी पोलिंग बूथ लेकर उनके घर पहुंचे। उन्होंने कहा कि मतदान कर लोकतंत्र में अपनी भागीदारी निभाने पर हमें गर्व का अनुभव हो रहा है। उन्होंने कहा कि अधिक उम्र होने के कारण उन्हें चलने फिरने में बहुत समस्या होती है। पहले मतदान केन्द्र में जाकर मतदान करने के लिए परिजनों का सहारा लेना पड़ता था। लेकिन अब हमारे जैसे मतदाओं की परेशानी को देखते हुए भारत निर्वाचन आयोग ने अब पोलिंग बूथ ही हमारे घर पर भिजवा दिया है। लोकतंत्र में हमारी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए होम वोटिंग की सुविधा प्रदान करने के लिए उन्होंने निर्वाचन आयोग को हृदय से धन्यवाद दिया। बता दें कि होम वोटिंग सतत 13 मई तक जारी रहेगी। जिसमें बुजुर्ग और दिव्यांगजन अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे।