Mobile Tower Accident : मोबाइल कंपनी की लापरवाही से टावर से गिरा युवक, मौत

उज्जैन के महाकाल लोक के पार्किंग क्षेत्र में लगे मोबाइल टावर पर काम कर रहे कर्मचारी की ऊपर से गिरने से मौत हो गई। मोबाइल टावर में गड़बड़ी आने पर कंपनी ने उसे ठीक करने के लिए भेजा था। इस दौरान टावर पर चढ़ा युवक नीचे गिर गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। Mahakal Thana
दरअसल, मोबाइल के टावर के खराब होने पर कंपनी प्रतिभा ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड के रिगर शादाब नागोरी रिपरिंग के लिए पहुंचे थे। शादाब में लेपटॉप लगाकर काम करना शुरू किया था इसी दौरान टावर पर चडकर शादाब काम कर रहा था और मौसम खराब होने के कारण तेज हवा भी चल रही थी। संभवतः हवा के कारण बेलेंस बिगड़ने से करीब 20 फीट ऊपर से शादाब नीचे आ गिरा जिससे उसके हाथ और पसली टूट गई। Mahakal Thana Ujjain
महाकाल मंदिर के कर्मचारी ओम जोगी को रिगर के गिरने के जानकारी लगी थी जिसपर साथियों की मदद से शादाब को अस्पताल में भर्ती किया गया। लकिन इलाज के दौरान शादाब की मौत हो गई। मृतक शादाब के भाई ने बताया कि कंपनी की लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ है।