Ujjain News : मतदान जागरूकता अभियान के तहत नगर निगम द्वारा निकाली गई साइकिल रैली
लोकसभा चुनाव मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियां चलाई जा रही है। याकि मतदान प्रतिशत बढ़ चढ़कर लोक तंत्र के महापर्व में हिस्सा ले। आने वाली 13 मई को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। जिसको लेकर उज्जैन नगर निगम द्वारा मतदान जागरूकता अभियान के अंतर्गत कोठी पैलेस से नो किलोमीटर की साइकिल रैली निकाली गई। उज्जैन नगर निगम आयुक्त आशीष पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि 13 मई को उज्जैन आलोट क्षेत्र में लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान किया जाना है जिसको लेकर उज्जैन जिला कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह के मार्गदर्शन में कोठी पैलेस से साइकिल रैली निकाली जा रही है, जो कोठी पैलेस से पॉलिटेक्निक कॉलेज कॉसमॉस मॉल नानाखेड़ा होती हुई 9 किलोमीटर की यात्रा पुरी करते हुए शहीद पार्क पर संपन्न होगी। जिसमें उज्जैन जिला कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, आईजी संतोष कुमार सिंह, संभाग आयुक्त संजय गुप्ता, उज्जैन पुलिस अधीक्षक प्रदिप शर्मा, आयुक्त आशीष पाठक आदि बड़ी संख्या में उज्जैन के रहवासी मौजूद रहे।