Ujjain Art News : उज्जैन के युवा ने राई पर बनाई विक्रमादित्य की तस्वीर
उज्जैन शहर के एक युवा ने माइक्रो आर्टिस्ट में शहर का नाम रोशन किया है। बता दें इनका आर्ट आज दुनिया में लोहा मनवा रहा है। आर्टिस्ट द्वारा बनाई गई चित्रकारिता पर उनका नाम इंटरनेशनल बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है। यह अभी तक अपनी कला के माध्यम से कई अवार्ड जीत हासिल कर चुके है। इंदौर रोड स्थित कृष्णा परिसर निवासी माइक्रो आर्टिस्ट पुनीत कदवाने ने माइक्रो आर्ट के माध्यम से मात्र 1 घंटे के समय में राई के दाने पर सम्राट विक्रमादित्य का चित्र बनाकर अपना और उज्जैन का नाम इंटरनेशनल बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में सुनहरे अक्षरों में दर्ज किया है। जिसकी पुरे शहर मे प्रसंसा हो रही है।
पुनीत ने बताया यह आर्ट वह बचपन से करते आ रहे है, लेकिन जैसे जैसे उम्र बढ़ती गयी उनकी यह कला के छैत्र मे रूचि भी बढ़ती गई। उन्होंने बताया पहले वह बाल पेन की नीब, शकर के दाने पर भगवान शिव और भगवान राम के चित्र भी बना चुके हैं। अभी तक उन्होंने 5 वल्र्ड रिकॉर्ड बनाए हैं। आर्टिस्ट श्री कदवाने के द्वारा बनाए गए आर्ट एवं चित्रों की प्रदर्शनी देश भर में लगाई जाती है उन्होंने ये भी बताया गुरू बिन ज्ञान नहीं यह चित्रकारिता की प्रेणा मेरे गुरूजी डॉ. अभिषेक सिंह तोमर की वजह से मिली है। उन्हीं के द्वारा सिखाई गई इस माइक्रो आर्ट कला को वह पिछले 11 वर्षों से कर रहे हैं।